भारत विकास परिषद केकड़ी शाखा ने मनाया परिषद का 61वा स्थापना दिवस समारोह
केकड़ी 10जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर के गीत भवन मार्ग पर स्थित सिखवाल धर्मशाला में आज भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा भारत विकास परिषद का 61वा स्थापना दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मंचासिन अथितियो के द्वारा मां भारती एवम युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि समाजिक सरोकारों के उद्देश्य को लेकर स्थापित किया गया संगठन भारत विकास परिषद की स्थापना 60 वर्ष पूर्व 10 जुलाई 1963 को डॉक्टर सूरज प्रकाश के द्वारा की गई थी तथा सोमवार को 60 वर्ष पूर्ण कर 61वें वर्ष में प्रवेश करने पर आज स्थानीय केकड़ी शाखा द्वारा परिषद का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। समारोह में मुख्य अथिति के रूप में राजकीय जिला अस्पताल के उप नियंत्रक अधिकारी डॉक्टर दुर्गेश रॉय, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्थानीय शाखा के संथापक सदस्य शिव प्रकाश गर्ग मंचासीन रहे ।
शाखा के कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी ने बताया कि परिषद के स्थापना दिवस समारोह के दौरान केकड़ी क्षेत्र की जनकल्याणकरी सेवा कार्यों से जुड़ी संस्थाओं को सम्मान किया जिसके अंतर्गत देवगांव गेट मुक्तिधाम विकास समिति के कैलाश चन्द गर्ग , सूरजपोल गेट बाहर माजी का तिबारा मुक्तिधाम विकास समिति के रामानारण सैनी , श्रीराम आन्नपूर्ण क्षेत्र के मुकेश शर्मा , लॉयंस क्लब के राजेंद्र सोनी व बढ़ते कदम गौशाला संस्थान के रामनिवास छीपा का सम्मान किया गया । शाखा सचिव के द्वारा विगत तीन माह में किए गए सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई । शखा अध्यक्ष ने आए हुए सभी अथितियों का आभार व्यक्त किए । मंच संचालन परिषद सदस्य रामधन प्रजापत ने किया ।