साहू परिवार के दो बेटों ने एक साथ उत्तीर्ण की बार काउंसिल की परीक्षा, क्षेत्र में खुशी की लहर
आसींद 08 जनवरी( केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़)आसींद,कहा जाता है कि यदि इरादे नेक हों और मेहनत सच्ची, तो सफलता कदम चूमती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है भाजपा नगर महामंत्री श्रवण लाल साहू के दोनों सुपुत्रों ने। उनके बड़े बेटे महावीर कुमार साहू और छोटे बेटे दिनेश साहू ने ‘ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन’ (AIBE-XX) में शानदार सफलता हासिल कर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।एक साथ बने अधिवक्ताहाल ही में जारी हुए परीक्षा परिणामों में दोनों भाइयों ने ‘पास’ (Pass) स्टेटस प्राप्त कर अपनी कानूनी योग्यता सिद्ध की है।
महावीर कुमार साहू और दिनेश साहू की इस दोहरी सफलता से उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।पिता के पदचिन्हों और संस्कारों का परिणाम है कि दोनों ने सफलता प्राप्त की का पूरा श्रेय पिता को दिया जिनके के मार्गदर्शन में दोनों भाइयों ने अपनी शिक्षा पूरी की। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों भाइयों की यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है।
यह न केवल साहू परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व का क्षण है।भविष्य के लक्ष्य दोनों भाइयों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और अपनी कड़ी मेहनत को दिया है। अब वे बार काउंसिल के पंजीकृत सदस्य के रूप में न्याय के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ देंगे और समाज के पीड़ित वर्ग को न्याय दिलाने का काम करेंगे।