पिता जी की स्मृति में नामा परिवार ने लिया सेवा का संकल्प
बघेरा 28 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) पिता के प्रति श्रद्धा और मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए आज राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघेरा में एक सराहनीय सेवा कार्य किया गया।
स्वर्गीय श्री सीताराम जी नामा की पुण्य स्मृति में उनके परिजनों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र को 5 कंबल भेंट किए गए। इस सेवा कार्य के प्रेरणा स्रोत सुरेश सिंह भाटी रहे।इस अवसर पर परिजनों ने बताया कि उनके पिता जी सदैव सेवा, सहयोग और मानव कल्याण की भावना से प्रेरित रहे। उन्हीं के संस्कारों तथा सुरेश सिंह भाटी से मिली प्रेरणा के चलते यह प्रयास किया गया, ताकि जरूरतमंद रोगियों को ठंड के मौसम में राहत मिल सके।
स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने इस मानवीय पहल के लिए परिजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और दूसरों को भी सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।कार्यक्रम सादगीपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। उपस्थित लोगों ने स्व. श्री सीताराम जी नामा को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
