हिसामपुर की कृष्णा कुमावत का नेशनल हॉकी टीम में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर”
बघेरा, 26 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका)।निकटवर्ती ग्राम हिसामपुर निवासी कृष्णा कुमावत, सुपुत्री श्री दशरथ जी कुमावत ने राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिसामपुर की 14 वर्षीय होनहार छात्रा कृष्णा कुमावत का नेशनल हॉकी टीम में चयन होने से पूरे क्षेत्र, विद्यालय एवं परिवार में हर्ष का माहौल है।
दिनांक 23 व 24 दिसंबर को सिवाना, जिला बालोतरा में संपन्न हुई चयन परीक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कृष्णा कुमावत का चयन 2 जनवरी से 6 जनवरी तक ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जहाँ वे राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि “इस अद्भुत सफलता के पीछे विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री वीरेंद्र सिंह जी नरूका की कठिन मेहनत, समर्पण एवं सतत मार्गदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।”
उन्होंने इसके लिए शारीरिक शिक्षक का हार्दिक आभार व्यक्त किया।छात्रा की इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने “शाबाश बिटिया” कहते हुए गर्व व्यक्त किया। इस अवसर पर भावविभोर होकर कहा गया कि “बेटा होना सौभाग्य की बात है, लेकिन बेटी का होना परम सौभाग्य की बात है।” कृष्णा ने यह सिद्ध कर दिया कि बेटियाँ भी हर क्षेत्र में देश और समाज का नाम रोशन कर सकती हैं।
प्रधानाचार्य श्री कृष्ण गोपाल माली ने छात्रा की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “ईश्वर से प्रार्थना है कि कृष्णा कुमावत भविष्य में भी निरंतर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करे और देश का नाम रोशन करे।”कृष्णा की इस उपलब्धि से क्षेत्र के युवाओं एवं खिलाड़ियों को नई प्रेरणा मिली है।
विद्यालय परिवार एवं ग्राम के प्रबुद्ध नागरिक CR प्रतिनिधि श्री दशरथ कुमार शर्मा, निर्मल शर्मा, दिग्विजय सिंह, श्योकिशन कुमावत,गोपाल मेघवंशी , लोकेन्द्र सिंह,की ओर से कृष्णा को उज्ज्वल भविष्य एवं प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ दी।