25 December 2025

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे अटल बिहारी वाजपेयी – केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी

0
IMG-20251225-WA0071

अराई 25 दिसम्बर केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) गुरुवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के किशनगढ़ आवास पर अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।श्रद्धांजलि सभा मे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे, अटल जी ने भाजपा की स्थापना से भारतीय राजनीति को देशहित और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को सर्वोपरि रखने वाला राजनीतिक विकल्प दिया। भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाना हो या सुशासन को चरितार्थ करना हो, उनके नेतृत्व में NDA सरकार ने विरासत व विज्ञान को एकसाथ आगे बढ़ाने का गवर्नेंस मॉडल देश के सामने रखा। अटल जी भारतीय राजनीति में लोकसेवा और संगठन शक्ति के ऐसे सशक्त हस्ताक्षर हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस दौरान नगर परिषद किशनगढ़ सभापति दिनेश सिंह राठौड़, सुरसुरा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सुनारीवाल, सिलोरा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण पहलवान, किशनगढ़ मंडल अध्यक्ष अमित अग्रवाल, अराई मंडल अध्यक्ष शिवरतन सिंह, बोराड़ा मंडल अध्यक्ष रणजीत खोड़, किशन बंग सहित अनेक वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page