बांदनवाड़ा शुरू हुई सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत,व्यास पीठ पर कथा वाचक होंगे श्री मुरली मनोहर महाराज गोवर्धन
बांदनवाड़ा 25 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) बांदनवाड़ा कस्बे के स्व, डा, ओमप्रकाश शर्मा धर्मपत्नी श्रीमती मैना देवी शर्मा के सानिध्य में गुरुवार से सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है इस अवसर पर बांदनवाड़ा के प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर ग्राम के मुख्य मार्गो से हर मंदिर होते हुए कथा स्थल पहुंची।
यह आयोजन गुरुवार 25 दिसम्बर से शुरू होकर 31 दिसंबर 2025 तक चलेगी। नव वर्ष के उपलक्ष में कथा का पूर्णावती 01.जनवरी 2026 को प्रातः होगी, दोपहर 12:00 बजे बाद प्रसादि वितरण का आयोजन भी किया जाएगा ।

इस आयोजन में कस्बे के सैकड़ो महिलाओ ने सज धज कर हिस्सा लिया और इस धार्मिक आयोजन में ग्राम व ग्राम के आसपास के गांव की महिलाओं ने भी कलश लेकर धार्मिक लाभ प्राप्त किया ।बांदनवाड़ा कस्बे के समस्त भजन महिला मंण्डलियों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस आयोजन में शर्मा परिवार के किरोड़ी लाल शर्मा पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार शर्मा भास्कर पत्रकार अनिल कुमार शर्मा ,शर्मा लाइब्रेरी सेंटर के डायरेक्टर गौरव कुमार शर्मा राहुल कुमार शर्मा, समाज सेवी दीपक सेन ,सूरज लक्ष्कार, वह महिलाओं में मैना देवी शर्मा ,सुनीता टेलर पुष्पा वैष्णव, दीपा लक्षकार ,सीमा लक्ष्कार, अदपी लक्ष्कार ,पवन छिपा, रेनू वैष्णव, राधा बाई सेन, आदि भक्तगण उपस्थित रहे।
