25 December 2025

भाजपा शहर मंडल द्वारा भारत रत्न,जनसंघ के संस्थापक श्री अटल बिहारी वाजपयी की सौ वी जन्म जयंती विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में मनाई गई

0
IMG-20251225-WA0053

केकड़ी 25 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका) भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल केकड़ी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, जनसंघ के संस्थापक श्री अटल बिहारी वाजपयी की सौ वी जन्म जयंती विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में मनाई गई।

केकड़ी नगर पालिका के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गौतम के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल के पदाधिकारी ने वाजपयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की व उनके योगदान को याद किया, इस मौके पर हिल वुड स्कूल मे आयोजित अटल स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता का विधायक गौतम ने शुभारम्भ किया व विजेताओ को पारितोषिक प्रदान किये प्रतियोगिता में कबड्डी खो खो व एथेलेटिक्स में 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया, विधायक शत्रुघ्न गौतम ने इस अवसर पर कहा कि वाजपयी जी ऐसे नेता थे जिनका विपक्ष भी सम्मान करता था उन्होंने हमेशा राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि माना। मंडल अध्यक्ष रितेश जैन इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वाजपयी जी के विचारों की आज देश को सख्त जरूरत है ।

आज विपक्षी नेता अपनी पार्टी के हित को सर्वोपरि मानते है लेकिन वाजपयी जी ने सभी पार्टियों के नेताओं के साथ मिलकर काम किया तथा पार्टी से ऊपर राष्ट्रहित रखा जिला प्रवक्ता सत्यनारायण चौधरी ने वाजपयी जी को याद करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हम सभी के लिए वाजपयी जी आदर्श है उनके बताए रास्ते पर हम सभी को चलना है और भारत माता को परम वैभव तक पहुँचाना है मंडल उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह शक्तावत एडवोकेट ने वाजपेई जी को याद करते हुए कहा कि वाजपयी जी कभी भी अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे नहीं झुके कारगिल के युद्ध के समय जब पाकिस्तान ने अमेरिका के जरिये परमाणु हमले की धमकी दी तो वाजपेयी अमेरिका को कहा था कि अगर पाकिस्तान ऐसी गलती करता है पाकिस्तान दुनिया के नशे से मिट जाएगा।

सुशासन सेवा दिवस के जिला सहसंयोजक अनिल राठी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखें इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष धनराज चौधरी धनराज माली, भैरु लाल साहू महामंत्री केदार शर्मा कैलाश चौधरी पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनिवास तेली धनराज नायक सुरेश साहू दशरथ साहू प्रीतम जैन दसरथ साहू, मनोज कुमावत, सुरेश सेन,रामबाबू सांगरिया, हेमराज आचार्य, उमराव सिंह सोलंकी, पृथ्वी राज जिनगर, रोहन राठी मदन चौधरी ,आईटी प्रकोष्ठ जिला संयोजक रोहित जांगिड़,युवा मोर्चा जिला महामंत्री देववृत सिंह,मण्डल महामंत्री भँवर चेतन सिंह,धनराज सिंह,सत्यनारायण सिंह ,दिलखुश चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page