सांसद खेल महोत्सव जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, सुभाष चौधरी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
- सांसद खेल महोत्सव की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के शुभारंभ समारोह में बोले भाजपा नेता सुभाष चौधरी – प्रधानमंत्री मोदी का खेलों के प्रति विशेष लगाव और खेलों को बढ़ावा देने की नीति आज जमीनी स्तर पर दे रही है परिणाम
अराई 23 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर )सांसद खेल महोत्सव राष्ट्रीय कार्यक्रम 2025 के तहत अजमेर में आयोजित जिला स्तरीय खेल महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को शहर के दो प्रमुख खेल स्थलों पर अलग-अलग खेलकूद प्रतियोगिताओं के शुभारंभ समारोह आयोजित किए गए।
इन आयोजनों में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के पुत्र एवं भाजपा नेता सुभाष चौधरी ने भाग लेकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।शुभारंभ अवसर पर सुभाष चौधरी ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया तथा कुछ खेलों में स्वयं भी हाथ आजमाकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का खेलों के प्रति विशेष लगाव और खेलों को बढ़ावा देने की नीति आज जमीनी स्तर पर परिणाम दे रही है। सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण एवं वंचित क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का एक सशक्त मंच बनकर उभरा है।

वंचित खिलाड़ियों को मिल रहा बेहतरीन प्लेटफार्म
भाजपा नेता सुभाष चौधरी ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आज जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं और यहां से उत्कृष्ट खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन, मेहनत और खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित ये जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं युवाओं को सकारात्मक दिशा देने, खेल संस्कृति को मजबूत करने और प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही हैं।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित :
कार्यक्रम में नगर निगम उपमहापौर नीरज जैन, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, वेदप्रकाश दाधीच, किशनगढ़ मंडल अध्यक्ष अमित अग्रवाल, हेमंत हरनावा, जुमन मंसूरी, सूर्यप्रकाश सिंह चौधरी, पंकज पहाड़िया, माधो सिंह राजावत, प्रेम साहू, बलवीर चौधरी, अतुल सामरिया, शानू साहू, प्रदीप चौधरी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता, खेल आयोजक, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी नागरिक मौजूद रहे।

