23 December 2025

एम.एल.डी.इंटरनेशनल में स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट 2025 का दूसरे दिन हुए विभिन्न कार्यक्रम

0
IMG-20251223-WA0013

केकड़ी 23 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) एम.एल.डी. इंटरनेशनल अकादमी में चल रहे त्री-दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट 2025 का आज दूसरा दिन था जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इसके अंदर खेलकूद व क्विज कांटेस्ट शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसमें खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, हर्डल रेस, थ्री लेग रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कप्तान आशीष की टीम ने विजय हासिल की, खो-खो प्रतियोगिता में कप्तान कनिष्ठा की टीम विजय रही तथा कबड्डी प्रतियोगिता में कप्तान रुद्र प्रताप राठौर की टीम विजेता रही। कक्षा तीसरी की हर्ड‌‌ल रेस में प्रथम स्थान हर्षवर्धन सिंह राठौड़, द्वितीय स्थान ऋत्विक प्रताप सिंह राठौड़ व तृतीय स्थान मनीत शर्मा ने प्राप्त किया। कक्षा चतुर्थ की हर्ड‌‌ल रेस में प्रथम स्थान लेहरेन नायक, सौरभ कुमार चौबदार ने द्वितीय व तृतीय स्थान अभिजीत सिंह राणावत ने प्राप्त किया। कक्षा पांचवी की थ्री लेग रेस में प्रथम स्थान पर आरवी सोनी व पलक यादव रही व द्वितीय स्थान पर रुद्राक्ष जैतवाल व यशराज सिंह चौहान रहे तथा तृतीय स्थान जसवंत सिंह राठौड़ व अभिजीत चौधरी ने प्राप्त किया।

क्विज कांटेस्ट प्रतियोगिता में बच्चों को तीन हाउस में बांटा गया था। जिसमें सैफरोन, व्हाइट व ग्रीन हाउस शामिल थे। प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया था। जिसमें प्राइमरी सेक्शन व कक्षा तीसरी से पांचवी तक दो ग्रुप थे। पहले ग्रुप में तीन राउंड हुए सबसे पहला नॉर्मल राउंड, दूसरा रैपिड फायर राउंड व तीसरा बज़र राउंड था। एल.के.जी, यू.के.जी व प्रेप ग्रुप में ग्रीन हाउस के कुनाल सिंह, समृद्धि पारीक व रुचिका निर्वाण विजय रही। कक्षा प्रथम, द्वितीय ग्रुप में वाइट हाउस की भूमिका सैनी, पल्लवी चौधरी व हिज़ा हयात विजय रही।

कक्षा तीसरी से पांचवी ग्रुप में चार राउंड हुए जिसमे रैपिड फायर राउंड, बज़र राउंड व पिक्चर हंट शामिल था। सैफरोन हाउस के विनय जांगिड़, मेघना सोनी व रुद्राक्ष जेतवाल ने विजय प्राप्त की। संस्थान में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और खेल भावना के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक, मानसिक विकास के साथ-साथ अनुशासन, टीम भावना एवं खेल भावना को प्रोत्साहित करना रहा।

प्रधानाचार्या संगीता कुमावत अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास का विकास करते हैं। संस्था प्रमुख ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।प्रधानाचार्या संगीता कुमावत द्वारा सभी पधारे हुए अतिथियों को धन्यवाद देते हुए विद्यार्थियों को कार्यक्रम की शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन प्रगति जोशी एवं तृप्ती नामा द्वारा किया गया। मिडिया प्रभारी की भूमिका रामराज कुम्हार एवं वर्षा खंगारोत ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page