मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन एवं एयू स्माल फाउन्डेशन एवं बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय उधमिता विकास कार्यक्रम सम्पन्न
सरवाड़ 22 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह राठौड़) सरवाड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूंपा में उधमिता विकास कार्यक्रम का समापन हुआ इस कार्यक्रम में के अंतर्गत सरवाड़ क्षेत्र के 11 गांवों से चयनित 250 महिलाओं में से 41 जरूरतमंद महिलाओं जिनमें विधवा एकल तलाकशुदा विकलांग एवं आर्थिक स्थिति से कमजोर शामिल थी को प्रशिक्षित किया गया प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को व्यापार की शुरुआत संचालन वित्तिय प्रबंधन और विपणन की जानकारी दी गई।
मैजिक बस प्रोजेक्ट मैनेजर अतुल कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के ब प्रत्येक महिला को 12500 रूपए सीड फंड राशि निःशुल्क प्रदान की जाएगी जिससे वे अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकेगी ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मी नारायण जाट द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद अपने व्यवसाय को निरंतर रखने के लिए एवीएन उद्यमिता विकास कार्यक्रम को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया एवं महिलाओं को ग्राम पंचायत की ओर से मिलने वाले लाभ को इन महिलाओं के साथ साझा किया संचालन जगदीप सिंह ने किया।
