कानावत ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ विकास रथ को दिखाई हरी झंडी
बिजयनगर 22 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) प्रदेश सरकार के सफल 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मसूदा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़ली में मसूदा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावत द्वारा विकास रथ का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भव्य शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर विधायक कानावत ने कहा कि विकास रथ अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, विगत दो वर्षों में किए गए ऐतिहासिक व विकासोन्मुखी कार्यों तथा जनहित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी आमजन तक पहुँचाना है।

उन्होंने बताया कि विकास रथ के माध्यम से सरकार की नीतियों, उपलब्धियों और योजनाओं का प्रत्यक्ष संवाद जनता से स्थापित हो रहा है, जिससे जनसंपर्क सुदृढ़ होने के साथ-साथ सरकार और जनता के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी बन रही है।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।