निमोद विद्यालय को उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने पर विधायक रघु शर्मा का किया आभार व्यक्त

केकड़ी/निमोद 8 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल)विधायक रघु शर्मा की अनुशंसा पर नवगठित ग्राम पंचायत निमोद के स्थानीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने पर विद्यालय में एक साधारण सभा आयोजित करके विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति का गठन किया गया। विद्यालय के पूर्व कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ अध्यापक पृथ्वीराज सिंह गौड़ ने बताया कि स्थानीय विद्यालय को उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने पर विधायक रघु शर्मा का आभार व्यक्त किया गया। विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति एसडीएमसी में पदेन अध्यक्ष नव पदस्थापित प्रधानाचार्य विष्णु शर्मा एवं पदेन सचिव विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक पृथ्वीराज सिंह गौड़ निर्वाचित हुए हैं। इस अवसर पर शिक्षाविद के पद पर शंभू पुरी गोस्वामी, ठाकुर साहब भवानी सिंह कला साहित्य प्रतिनिधि चुने गए। अभिभावक प्रतिनिधि रामकिशन गुर्जर, भगवान सिंह, बद्री लाल भील, सोनिया बेरवा, पंचायत निकाय प्रतिनिधि के पद पर सुशीला देवी मेरोठा सरपंच एवं शिवराज गुर्जर उपसरपंच चुने गए। विधायक प्रतिनिधियों के मनोनयन हेतु स्थानीय विधायक रघु शर्मा को पत्र प्रेषित किया गया। महिला प्रतिनिधि विमला शर्मा एवं धापू देवी गुर्जर, महिला समूह प्रतिनिधि कमलेश जांगिड़ शिक्षक प्रतिनिधि रोडू लाल बेरवा, सरिता कुमावत, सुमन सिंह शेखावत, फूलचंद खाती, गणेश लाल पारीक, विद्यार्थी प्रतिनिधि काजल जांगिड़ एवं रोशन लाल गुर्जर चुने गए।
आम सभा में विद्यालय की चारदीवारी को 8 फीट तक ऊंचा करने, परिसर में घास की नीलामी करने एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों से विकास शुल्क लेने पर सर्वसम्मति से निर्णय किया गया। विद्यालय परिसर में असामाजिक तत्वों के प्रवेश करने एवं तोड़फोड़ करने पर पुलिस कार्यवाही का भी प्रस्ताव लिया गया। इस अवसर पर लोकेश कुमार चौहान नंदलाल कुमावत पूजा यादव भी उपस्थित रहे एवं सुरेश गुर्जर एवं सुखलाल बलाई ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत में प्रधानाचार्य विष्णु शर्मा ने समस्त जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों एवं ग्राम वासियों के सहयोग से नव क्रमोन्नत विद्यालय के शैक्षणिक, सह शैक्षणिक एवं भौतिक विकास का संकल्प लिया एवं सभी से इस हेतु सहयोग देने का आह्वान किया। पृथ्वीराज सिंह गौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
