रन फॉर विकसित राजस्थान मैराथन का आयोजन,अधिकारी कर्मचारी और स्कूली बच्चों ने लिया भाग
अराई 21 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर) कस्बे में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार “रन फॉर विकसित राजस्थान” मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ तहसील कार्यालय से प्रारंभ होकर पंचायत समिति कार्यालय तक पहुंची। आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना रहा।
कार्यक्रम के समापन के दौरान तहसीलदार प्रेम सुख वैष्णव ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और विकास कार्यों के बारे में आमजन को अवगत कराया जाए तथा अधिक से अधिक लाभान्वित करवाने में सहयोग प्रदान करें । साथ ही विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरा होने पर सरकार के द्वारा पिछले दो सालों में कराए गए विकास कार्यों और चलाई जा रही विभिन्न योजना का प्रचार प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है जिसको आम जनता तक पहुंचा नहीं हमारा प्राथमिक ध्येय है और इसमें सभी को सहयोग प्रदान कर आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना चाहिए ।

कार्यक्रम में तहसीलदार प्रेमसुख वैष्णव, विकास अधिकारी शिवदान सिंह, सहायक विकास अधिकारी दौलत सिंह, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश वर्मा, सीबीईओ चंद्र प्रकाश शर्मा, अराई पुलिस थाना से हैड कांस्टेबल आत्मा राम, इकरामुद्दीन, हरदीप, ग्राम पंचायत प्रशासक रामस्वरूप नायक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।मैराथन में युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर विकसित राजस्थान का संदेश दिया।