फ्यूचर जीनियस स्कूल बांदनवाड़ा में वार्षिक खेलकूद सप्ताह का भव्य शुभारंभ
बांदनवाड़ा 20 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) फ्यूचर जीनियस स्कूल बांदनवाड़ा में विद्यालय निदेशक मोहन वैष्णव के मार्गदर्शन में वार्षिक खेलकूद सप्ताह का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भंवर सिंह राठौड के सान्निध्य में हुआ, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने की।
इस अवसर पर प्रिंस जैन, कृष्ण गुर्जर, प्रदीप छीपा एवं मंदीप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर खेलकूद सप्ताह का विधिवत उद्घाटन किया गया।इस शुभ अवसर पर विद्यालय की एचआर मंजू रावत द्वारा विद्यालय द्वारा निर्मित नववर्ष 2026 का पंचांग कैलेंडर अतिथियों को भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।विद्यालय के प्राचार्य योगेश वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने मार्च-पास्ट, दौड़, रिले रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

रोमांचक मुकाबलों के दौरान विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था, जिसने उपस्थित दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को खेलों के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया।विद्यालय निदेशक मोहन वैष्णव ने बताया कि वार्षिक खेलकूद सप्ताह 20 दिसंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन की सफलता में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा, विशेष रूप से पीटीआई राकेश जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य योगेश वैष्णव ने सभी अतिथियों, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय निरंतर प्रयास करता रहेगा।