मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी में हुआ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
केकड़ी 08 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) कस्बे में स्थित श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी की ओर से आज शनिवार 08 जुलाई को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 10 तक के छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया l प्रतियोगिता में “भारत का किसान” थीम पर पोस्टर बनाए गए विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बालकों ने अपनी रचनात्मक सोच को कागच पर उकेर कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। निर्णायक श्री बृजराज शर्मा शिक्षा संमन्वयक द्वारा कक्षा 1 से 5 तक में से प्रथम स्थान – अयान, द्वितीय स्थान – तनिशा प्रजापत, तृतीय स्थान – जीनत बानो को घोषित किया l इसी प्रकार कक्षा 6 से 10 तक में प्रथम स्थान – हर्षित जांगिड़, द्वितीय स्थान – नैतिक साहू, तृतीय स्थान – आरती गुर्जर को घोषित किया l इस आयोजन पर विद्यालय के निदेशक डॉ.अविनाश दुबे ओर अनिरुद्ध दुबे तथा प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद शर्मा, आकांशा टोंगड़ा आदि ने छात्र- छात्राओं को भारत का किसान के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी दी साथ ही छात्रों को प्रोत्साहित भी किया । विद्यालय प्रभारी मनोज कुमार वर्मा, अध्यापक निधी शर्मा, दीपिका जांगिड़, मंशा महावर, पूजा प्रजापत, कृष्णा साहू,चाँद शर्मा,रेखा आदि के द्वारा सहयोग किया गया।