ग्राम पंचायत भगवानपुरा एवं सांपला में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया
सरवाड़ 19 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ओमप्रकाश सिंह राठौड़) सरवाड़ उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांपला एवं भगवान पुरा में राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर राजस्थान सरकार द्वारा संचालित अभियान “बढता राजस्थान हमारा राजस्थान ” अभियान के तहत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों की प्रशासनिक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समस्याओं को सुना अनेक प्रकरणों का मौके पर ही समाधान किया गया शेष लंबित मामलों में संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए शिविर में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जिससे पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सके शिविर के सफल आयोजन से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा बढ़ता राजस्थान हमारा राजस्थान अभियान को मजबूती मिली ।
