ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में वर्षों पुराना विवाद सुलझा, मांगीलाल को मिला पुश्तैनी मकान का पट्टा
कुशायता,19 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल)राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु भू-अभिलेख निरीक्षक वृत मेहरूकलां में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में प्रशासन की सक्रियता देखने को मिली। शिविर में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने वर्षों से चले आ रहे पुश्तैनी संपत्ति विवाद का अंत कर दिया।
शिविर का आयोजन उपखण्ड अधिकारी सावर डॉ. आस्था शर्मा (आर.ए.एस.) के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव, विकास अधिकारी चिरंजीलाल वर्मा, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, ग्राम पंचायत कार्मिक, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।शिविर के दौरान ग्राम पंचायत मेहरूकलां निवासी मांगीलाल पुत्र रामेश्वर रेगर को उनके पुश्तैनी मकान का पट्टा वितरित किया गया। पट्टा मिलने के साथ ही वर्षों से चला आ रहा संपत्ति विवाद समाप्त हो गया। पट्टा प्रदान किए जाने के बाद मांगीलाल भावुक हो गए और उन्होंने राज्य सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया।मांगीलाल ने बताया कि पुश्तैनी मकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिससे वे मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान थे।
पट्टा मिलने से अब न केवल विवाद का समाधान हुआ है, बल्कि वे बैंक से ऋण लेकर छोटा व्यवसाय शुरू कर सकेंगे, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।डॉ. आस्था शर्मा ने शिविर में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर आमजन के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने का माध्यम हैं।शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर ही सेवाएं दी गईं। विद्युत विभाग ने झूलते बिजली तारों को दुरुस्त किया, खाद्य सुरक्षा विभाग ने राशन कार्ड में आधार सीडिंग, चिकित्सा विभाग ने टीकाकरण, स्क्रीनिंग एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया। वहीं पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं का टीकाकरण, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा पेंशन सत्यापन सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया।
शिविर में लाभान्वित योजनाओं का विवरण आपसी सहमति से खाता विभाजन – 06 नामांतरण – 32 धारा 136 शुद्धिकरण – 15 फार्मर रजिस्ट्री पंजीयन – 15 गिरदावरी एप जानकारी/डाउनलोड – 180जन आधार अद्यतन – 05 एनएफएसए ई-केवाईसी – 55 पशुपालन विभाग – 24 सामाजिक न्याय विभाग – 05 समेकित बाल विकास सेवाएं – 145आयोजना विभाग – 07 ऊर्जा विभाग – 07 खाद्य विभाग – 35 चिकित्सा विभाग – 51 कृषि विभाग – 198स्वामित्व कार्ड (पंचायत राज) – 69 शिविर के समापन पर डॉ. आस्था शर्मा ने सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीणों को चाहिए कि वे अधिक से अधिक संख्या में ऐसे शिविरों में भाग लेकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।नोट:दिनांक 20 दिसम्बर 2025 को भू-अभिलेख निरीक्षक वृत पीपलाज में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।