राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेरा में मिशन लाइफ के तहत जागरूकता रैली आयोजित,
बघेरा 18 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता को लेकर एक प्रभावशाली जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में विद्यालय के समस्त छात्र–छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
रैली के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। छात्र–छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए और लोगों को सुरक्षित व जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार पंवार ने सभी छात्र–छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण एवं सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मिशन लाइफ जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारी एवं पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों को व्यवहारिक जीवन में सकारात्मक आदतें अपनाने की प्रेरणा मिलती है, जिससे समाज और पर्यावरण दोनों का हित सुनिश्चित होता है।
