धन-धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व 5 जनवरी को, बिजयनगर में होगा विशेष कीर्तन समागम
बिजयनगर 17 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह )ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा, बिजयनगर द्वारा साध संगत के सहयोग से धन-धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का पावन प्रकाश पर्व सोमवार, 5 जनवरी 2026 को गुरुद्वारा साहिब, बिजयनगर में श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर के मेंबर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे निशान साहिब जी की सेवा से होगी।
इसके पश्चात सहज पाठ साहिब के समापन उपरांत प्रातः 10:15 बजे श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ आरंभ होगा।इसके बाद गुरुद्वारा साहिब में गुरुवाणी कीर्तन दरबार सजाया जाएगा, जिसमें भाई साहिब भाई जोगिंदर सिंह जी (अजमेर) द्वारा पावन गुरुवाणी शब्द-कीर्तन एवं कथा-व्याख्यान किया जाएगा, जिससे संगत को आत्मिक आनंद की अनुभूति होगी।कार्यक्रम के समापन पर अरदास, हुकमनामा एवं गुरु का अटूट लंगर संगत को वितरित किया जाएगा।सायंकाल दीपमाला एवं आतिशबाजी का आयोजन होगा, तत्पश्चात पुनः कीर्तन दरबार सजाया जाएगा।
ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा, बिजयनगर ने समस्त साध संगत से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गुरुपर्व की खुशियाँ मनाने की अपील की है।