रोहन सेन ने प्रबल योजना के अंतर्गत राजस्थान विधानसभा के प्रांगण में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में सहभागिता कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम किया गौरवान्वित
केकड़ी 17 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) शहर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी के कक्षा 12 के होनहार छात्र रोहन सेन ने प्रबल योजना के अंतर्गत राजस्थान विधानसभा के गरिमामय प्रांगण में राज्य स्तर पर आयोजित युवा संसद कार्यक्रम (मॉक विधानसभा सत्र) में सहभागिता कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।
विधायक महोदय श्री शत्रुघ्न गौतम एवं शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन ने भी छात्र की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की ।

इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में हर्ष का वातावरण है।कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष माननीय वासुदेव देवनानी तथा माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर,सी.पी.ए. राजस्थान शाखा के सचिव एवं विधायक संदीप शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन युवाओं के विचार, विवेक एवं लोकतांत्रिक चेतना का सशक्त मंच बना, जहाँ संवाद, तर्क-वितर्क और नीति निर्माण की प्रक्रिया का जीवंत अनुभव हुआ।

विद्यालय मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि राज्य के 41 जिलों से चयनित 164 राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।छात्र रोहन सेन ने अन्य प्रतिभागियों के साथ संसदीय कार्यप्रणाली, प्रश्नोत्तर, वाद-विवाद, नीति-निर्माण एवं लोकतांत्रिक संवाद की प्रक्रिया की गहन जानकारी प्राप्त की, जिससे उनमें नेतृत्व क्षमता और तार्किक चिंतन का विकास हुआ।विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान प्रधानाचार्य गोपाल लाल रेगर एवं उपप्राचार्य विनोद कुमार जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली सभी शैक्षिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर “हमारा भविष्य, हमारा निर्णय” विषय पर युवाओं के विचारों को भी सराहा गया।समारोह में प्रबल प्रभारी रेखा शर्मा,रमेश डशानिया, देवेंद्र ढांदोलिया, हेमंत भगत, वेणु सेन, गुलाब मेघवंशी सहित विद्यालय के अनेक शिक्षक साथी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं सहपाठियों ने रोहन सेन की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।