गणित-विज्ञान शिक्षकों का तीन दिवसीय एसटीईएम प्रशिक्षण प्रारंभ,शिक्षण में नवाचार व नई तकनीकों की दी जानकारी
सावर 16 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर के खेल मैदान के हॉल में गुरुवार सुबह 10 बजे सावर ब्लॉक के कक्षा 6 से 10 तक अध्यापन कराने वाले गणित एवं विज्ञान विषयाध्यापकों के लिए तीन दिवसीय गैर आवासीय एसटीईएम प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) डॉ. मधु गुप्ता एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (एसीबीईओ) नेमीचंद खटीक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सीबीईओ डॉ. मधु गुप्ता ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों की शैक्षणिक दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा, नवाचार और तार्किक सोच विकसित करने में सहायक होते हैं।उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कक्षा 6 से 10 तक गणित एवं विज्ञान विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना, शिक्षण को अधिक रोचक एवं व्यावहारिक बनाना तथा उन्हें नवीन शिक्षण तकनीकों से अवगत कराना है।प्रशिक्षण संयोजक निरंजन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्ष के आरपी (मुख्य संसाधन व्यक्ति) द्वारा शिक्षकों को गणित एवं विज्ञान विषय में नवीन शिक्षण विधियों, प्रयोगात्मक गतिविधियों तथा समस्या समाधान आधारित तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी शिक्षकों को विभिन्न समूहों में विभाजित कर गतिविधि आधारित सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें शिक्षक स्वयं प्रयोग कर नई शिक्षण पद्धतियों को सीख रहे हैं।प्रशिक्षण के सफल संचालन में संयोजक निरंजन शर्मा, श्यामसुंदर वैष्णव सहित दक्ष प्रशिक्षक धर्मराज मीणा, हनुमान प्रसाद जाट, सीता चौधरी, अंकित विजयवर्गीय, जीतेश कुमार माली, चंद्रप्रकाश वैष्णव, राजेन्द्र माली, मुजफ्फर अली सहित अन्य कार्मिकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।