श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन
बिजयनगर 13 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान (11 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2025) के अंतर्गत श्री प्राज्ञ महाविद्यालय, विजयनगर में 13 दिसम्बर 2025 को सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना एवं सुरक्षित यातायात के महत्व को समझाना रहा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए “सड़क सुरक्षा—जीवन रक्षा”, “हेलमेट पहनें, जीवन बचाएं”, “सीट बेल्ट लगाएं, सुरक्षित रहें” जैसे प्रेरक नारे लगाए। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. दुर्गा मेवाड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर हम न केवल अपना बल्कि दूसरों का जीवन भी सुरक्षित रख सकते हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और समाज में जागरूकता फैलाएं।कार्यक्रम के दौरान शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने आमजन को यातायात नियमों के पालन का संदेश देकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का आह्वान किया।