6 December 2025

रक्तदान शिविर में 78 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित रक्त वीरों ने उत्साह से किया रक्तदान

0
IMG-20251205-WA0010

केकड़ी 05 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/दिनेश वैष्णव) शहर में सामाजिक सरकारों में अग्रणीय भूमिका निभा रहे सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा एचडीएफसी बैंक और लॉर्ड तिरुपति कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में कुल 78 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

शहर के देवगांव गेट के पास आईसीआईसीआई बैंक के सामने स्थित अग्रवाल धर्मशाला में प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर में युवाओं, महिलाओं, बैंक स्टाफ, पुलिस विभाग के जवान एवं कॉलेज विद्यार्थियों और परिषद सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर समाजसेवा की मिसाल पेश की।शिविर का शुभारंभ मंचासीन मुख्य अतिथि रितेश जैन अध्यक्ष भाजपा शहर मंडल , नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी सहित मंचासीन अतिथियों ने भारत माता एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात उपस्थित सदन द्वारा राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

परिषद शाखा के अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत ने बताया कि शिविर में बड़े उत्साह और उमंग के साथ रक्तदान हुआ। विशेष रूप से 15 रक्तवीरों ने अपने जीवन में पहली बार रक्तदान कर समाज में प्रेरणादायी संदेश दिया, जिनमें 5 बालिकाएँ भी शामिल रहीं।गृह सुरक्षा दल के जवानों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए रक्तदान किया।

लॉर्ड तिरुपति कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शिविर में बढ़चढ़कर रक्तदान किया, जिससे कार्यक्रम में ऊर्जा और उत्साह का विशेष संचार हुआ। एच डी एफ सी बैंक स्टाफ और परिषद के पदाधिकारी, सदस्यों एवं मातृशक्ति महिला मंडल की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही।परिषद के विकास रत्न गोपाललाल वर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर में पति पत्नी जोड़े ने रक्तदान किया तथा विवाह सीजन के चलते कुछ रक्तवीर अनुपस्थित रहे, फिर भी रक्तदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।

5 रक्तदाताओं के दुर्लभ रक्त समूह को भविष्य की अतिआवश्यक मांग हेतु आरक्षित किया गया। वहीं 7 रक्तदाता चिकित्सकीय कारणों से रक्तदान हेतु अयोग्य पाए गए, लेकिन उनका उत्साह सराहनीय रहा।रक्तदान शिविर के दौरान ही शिक्षाविद बृजराज शर्मा और डॉ. राजेंद्र लखारा ने भारत विकास परिषद शाखा की सदस्यता ग्रहण कर सामाजिक कार्यों में योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई।रक्त संग्रहण में राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी, राजकीय जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल अजमेर एवं राजकीय महिला चिकित्सालय की रक्त संग्रहण इकाई ने विशेषज्ञ सहयोग प्रदान किया।

भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की ओर से विकास रत्न गोपाल वर्मा,शाखा अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत, शाखा सचिव रामनिवास जैन, कोषाध्यक्ष हीरालाल सामरिया, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य कैलाश चंद जैन, दिनेश वैष्णव,महावीर पारीक (वरिष्ठ सदस्य), सुभाष भाल, रामनरेश विजय,पूर्व कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी,निहालचंद मेड़तवाल,गुलाबचंद सोमानी, राजेश लखोटिया, शिव बियानी, नंद किशोर तिवाड़ी ,कमल कुमार विजय ,महिला मंडल में महिला संयोजक अंजु विजय, आभा बेली, सरिता विजय, राधा माहेश्वरी, राधा विजय ,सुलोचन जैन, एचडीएफसी बैंक केरवि जैन, विट्ठल छीपा एवं लॉर्ड तिरूपति कॉलेज:संस्था संरक्षक डॉ.आदित्य उदयवाल,डॉ. ज्ञानचंद जांगिड़, लालचंद साहू, पूजा शर्मा,रामप्रसाद कुमावत, विनीता माहेश्वरी, आकांक्षा पांचाल,दुर्गालाल कुमावत, मुख्तार मोहम्मद, ओमप्रकाश शर्मा,दुष्यन्त सेन सराहनीय सहयोग प्रदान किया ।यह रक्तदान शिविर न केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करने में सहायक रहा, बल्कि समाज में मानव सेवा ही सर्वोत्तम सेवा के संदेश को भी प्रभावी ढंग से प्रसारित करने में सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page