लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में साइबर फ्रॉड पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन,
,”अर्थ के बिना सब व्यर्थ”- सेबी ट्रेनर
केकड़ी, 05 दिसंबर –(केकड़ी पत्रिका) सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में शुक्रवार को इन्वेस्टमेंट और साइबर फ्रॉड जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेबी से ट्रेनर श्रीमती अल्का पारीक ने छात्र-छात्राओं को छोटी छोटी बचत किस प्रकार किया जाए और स्मार्ट इन्वेस्टर कैसे बने साथ ही वर्तमा में लगातार बढ़ते साइबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी के तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि डिजिटल दौर में साइबर सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण हो गई है। इसलिए छात्रों को व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचने, OTP और बैंक विवरण गोपनीय रखने, तथा संदिग्ध कॉल्स से सतर्क रहने की सलाह दी।उन्होंने जागरूक रहे और साइबर फ्रॉड से बचे का आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े कई प्रश्न पूछे, जिनका समाधान विशेषज्ञ द्वारा सरल और प्रभावी तरीके से किया गया।

इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य सहित लालचंद तेली, केदार जाट, श्रीमती पूजा शर्मा, फ़ोरु लाल मीणा, दुर्गालाल कुमावत, मुख्तार मोहम्मद, अंबालाल गुर्जर, राधेश्याम कुमावत, ओमप्रकाश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सुरेश कुमावत सहित कई कर्मचारी और सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।कॉलेज प्रबंधन ने भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही, ताकि युवा वर्ग साइबर अपराधों से सुरक्षित रह सके।
