ग्राम विकास अधिकारी संघ सावर की मासिक बैठक का ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज मीणा की अध्यक्षता में हुआ आयोजन,
सावर 04 दिसम्बर ( केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम विकास अधिकारी संघ सावर की मासिक बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज मीणा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें विभिन्न ग्राम विकास अधिकारी ने समस्याओं से अवगत कराया और संघ को मजबूत करने संबधी सुझाव दिए ।
इस बैठक में ब्लॉक महामंत्री देवी सिंह राठौड़, जिला प्रतिनिधि मंजीत सिंह, ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्य किशन माली, राहुल बैरवा, इसके अलावा सुनीता मीणा, महिमा टेलर, अर्जुन सिंह, शिवराज माली, सुरेश शर्मा, रामकिशन शर्मा, मोहन कुमावत, कालू राम गुर्जर, संजय मीणा, तेजराम मीणा, सुरजीत मीणा, प्रेम सिंह चौधरी शामिल हुए तथा हर माह संघ की बैठक होना प्रस्तावित करने का निर्णय लिया गया है।