7 December 2025

जिला प्रमुख ने की साप्ताहिक जनसुनवाई प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश

0
IMG-20251203-WA0041

केकड़ी 03 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देश प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।

समस्त ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में नगर निगम अजमेर द्वारा संचालित बस जो कि बस स्टैण्ड अजमेर से होते हुये वैशाली नगर, पंचशील, भैरूबाड़ा, माकड़वाली तक वर्तमान में संचालित है। इस मार्ग पर स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चो की संख्या अत्याधिक है तथा खुली मजदूरी करने वाले लोगो व आसपास के क्षेत्रवासियों के लिये आवागमन के लिये अन्य कोई भी संसाधन वर्तमान में उपलब्ध नही है। ग्रामवासियों ने इस बस का मार्ग आगे होकरा, कानस, बुढ़ा पुष्कर, सुधा बाई से सीधा पुष्कर करवाने हेतु निवेदन किया है।.

बाबा रामदेव सेवा समिति सराधना ने अवगत कराया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नदी प्रथम में मात्र 8 कक्षा कक्ष ही है जबकि 12 कक्षाएं संचालित हो रही है। 4 कक्षाएं बरामदे और पेड़ की छाया में लग रही है। जिससे षिक्षण में बाधा आ रही है। समिति ने 4 कक्षा कक्षा व 1 सभाकक्ष, प्रार्थना स्थल पर टिनशेड, शौचालय तथा फर्नीचर स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है।शाहबुद्दीन खान एडवोकेट ने अवगत कराया कि ग्राम कायड में लगभग 15-20 घरों की बस्ती है जहां पर बीसलपुर का पीने का पानी नही है तथा सडक नही होने से काफी कीचड रहता है। प्रार्थी ने पेयजल हेतु पाईप लाईन आगे बढ़ाने एवं बस्ती में पक्की सड़क निर्माण करवाने हेतु निवेदन किया है।प्रार्थीगण ने अवगत कराया कि ग्राम कालानाडा, भोगादीत से कटसूरा, दादिया, धौलपुरिया में भारतमाला रोड निकल रही है। इसमें काफी किष्तकारों की भूमि आ रही है।

प्रार्थीगण ने उचित मुआवजा दिलवाने हेतु निवेदन किया है।बाबा रामदेव सेवा समिति सराधना ने अवगत कराया कि ग्राम नदी प्रथम में जल जीवन मिषन द्वारा मात्र 280 कनेक्षन उपलब्ध करवाये गये है। जबकि 600 कनेक्षन की वर्तमान मांग है। जिससेे आम जनता बूंद बूंद पानी के लिये तरस रही है। समिति ने कनेक्षन बड़वाने हेतु निवेदन किया है। बैठक में श्रवण सिंह रावत जिला परिषद सदस्य सहित शिवदान सिंह अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, सुरेश सिंधी लोकपाल (नरेगा), श्रीमती रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेशक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी, गोविन्द नारायण शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी, अवनीश तायल अधिषाशी अभियंता (निर्माण), गोपाल गर्ग अधिषाशी अभियंता (नरेगा) एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page