स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल आसींद में विश्व एड्स दिवस आयोजित
आसींद 01 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) उपखंड के एकमात्र सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आसींद विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में संस्था प्रधान डॉ तुलसीराम कुमावत ने विश्व में आज भयानक रूप ले चुके एड्स रोग के बारे में बताया और इसके रोकधाम की आवश्यक सावधानियां की जानकारी दी।
आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ विकास टेलर उप प्रधानाचार्य ने एड्स रोग के बारे में विस्तार से बताया तथा आज यह किन कारणों से फैल रहा है, क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए, एड्स से ग्रसित व्यक्ति के बारे में किस तरह व्यवहार करना चाहिए आदि के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि एड्स से ग्रसित व्यक्ति के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए उसके साथ आदर और सम्मान का व्यवहार करना चाहिए। एड्स की रोकथाम के विभिन्न उपाय बताए गए तथा कोई भी व्यक्ति को एड्स ग्रसित नहीं हो इसके लिए आवश्यक सावधानियां के बारे में बताया। एड्स कंट्रोल के लिए कार्यरत विभिन्न एजेंसियों की कार्यशैली के बारे में बताया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ ने मिलकर विद्यार्थियों के सहयोग से एड्स का लोगो बनाया ताकि विद्यार्थी एड्स संबंधी रोग के बारे में आवश्यक समझ विकसित कर सके और रोकथाम हेतु अपना सहयोग प्रदान कर सके।

इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के रामस्वरूप जोशी, उग्रसेन, किशोरी कुमार, ओम प्रकाश बैरवा, सुरेश चंद्र पुरोहित, देवेन्द्र सिंह तंवर, दिनेश मीणा, सोराज मेघवंशी , महावीर प्रसाद, संजय कुमार, ओम प्रकाश जाट, सुमन छापोला, नारायण सिंह किशनावत, संपत लाल जाट, महिपाल सिंह मीणा, राम लाल राव, धर्मा मीणा, विजय कुमार वर्मा, प्रकाश चंद्र बलाई, सुनील सेन, प्रियंका कुमावत, आस्था जैन, आकांक्षा भाटी, टीना शर्मा, अनिल सेन और अभिभावकगण आदि मोजूद रहे।