जन जागृति उपवास पदयात्रा 5 दिसंबर को ब्यावर में
विजयनगर 30 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर साइंटिफिक स्पिरिचुलिजम, मेरठ और मानस योग साधना शिविर, कांकरोली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 1 दिसंबर 2025 से प्रभु द्वारकाधीश जी की नगरी कांकरोली से 7 दिसंबर 2025 को ब्रह्मनगरी तीर्थराज पुष्कर तक पहुंचने वाली जन जागृति उपवास पदयात्रा इससे पहले 5 दिसंबर 2025 को ब्यावर पहुंचेगी ।
प्रातः जवाजा से रवाना होकर यह पदयात्रा संत निरंजन देव की स्थली ब्यावर के आशापुरा माताजी मंदिर में दोपहर 11 बजे विश्राम लेगी और रात्रि विश्राम के लिए गोला के लिए रवाना हो जाएगी । सम्पूर्ण व्यक्ति के समग्र और वैज्ञानिक विकास की भावना से इस आध्यात्मिक पदयात्रा का प्रयोग तप सेवा सुमिरन की भावना से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 100 पुरुष एवं 50 महिला उपवासी लगातार 7 दिनों तक केवल नींबू अदरक शहद के पानी से यह यात्रा पूर्ण करेंगे । इस यात्रा का ब्यावर की धरा पर सर्व समाज द्वारा आत्मिक स्वागत किया जाएगा ।
