मॉडल स्कूल में मनाया संविधान दिवस
आसींद 26 नवम्बर (केकड़ पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) आसींद उपखंड के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आसींद में आज भारत के संविधान का स्थापना दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।मॉडल स्कूल आसींद के प्रधानाचार्य डॉ तुलसीराम कुमावत ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय में आज हमारा संविधान स्थापना हमारा स्वाभिमान थीम पर संविधान दिवस का कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच निबंध लेखन, नाटक, कविता, स्लोगन इत्यादि की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में अनीता साहू प्रथम, नीलम खटीक द्वितीय और ईश्वर कुमावत तृतीय रहे जबकि सीनियर वर्ग में वेदांशी शर्मा प्रथम, डिंपल शर्मा द्वितीय और जानवी शर्मा तृतीय रही।
कविता पाठ में छात्र मोहित रेबारी ने संविधान की पृष्ठभूमि और आज की स्थिति पर एक शानदार कविता का पठन किया। महावीर कुमावत ने संविधान के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। मोनिका गुर्जर ने संविधान पर अपना भाषण तथा छात्रा कशिश साहू ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर विद्यार्थी को इसके बारे में समझाया। इसके साथ ही माहिरा कुमावत, चेष्टा माली, खुशी गुर्जर, लक्षिता फुलवारी, नेहा राठौर, हर्षिता शर्मा, मृत्युंजय गुर्जर, वैभव गुर्जर, मनोज रेगर, दिशांत परसोया, इशिका आदि ने संविधान दिवस पर अपने विचार और प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता संबंधी शपथ भी विद्यार्थी को दिलवाई गई।
कार्यक्रम का संचालन नारायण सिंह किशनावत ने किया और विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉ विकास टेलर ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार वर्ष भर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।इस अवसर पर विद्यालय की प्राथमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भी एक अलग से सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें विद्यार्थियों ने संविधान दिवस पर अपनी विविध प्रस्तुति देकर उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों का मनमोहन लिया।इस अवसर पर विद्यालय के रामस्वरूप जोशी, डॉ विकास टेलर, किशोर कुमार भंसाली, महबूब अली, सुरेश चंद्र पुरोहित, सुमन कुमारी छापोला, दिनेश कुमार मीणा, सोराज मेघवंशी, ओमप्रकाश जाट, महावीर प्रसाद रेगर, नारायण सिंह कृष्णावत, संपत लाल जाट, देवेंद्र सिंह तंवर, राम लाल राव, नारायण बैरवा, सुनील सेन, अनिल सेन, टीना शर्मा, गीता गुर्जर एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।जबकि प्राथमिक विंग का निर्देशन विद्यालय के शिक्षक धर्म मीणा विजय कुमार वर्मा प्रकाश चंद्र बलाई प्रियंका कुमावत आस्था जैन ने किया था।