राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान कार्यक्रम में ग्रामीणजनो ने दिखाया उत्साह
सरवाड़ 24 नवम्बर ( केकड़ी पत्रिका/ ओम प्रकाश सिंह राठौड़ ) सरवाड़ राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में ग्रामीण और माताएं इस अभियान में रूचि रख रहे हैं राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोयला में डाक्टर प्रशांत सिंह प्रशासक रामदेव गुर्जर समाज सेवी औम सिंह राठौड़ नर्सिंग आफीसर पूसा राम ए एन एम कृष्णा दाधिच ने बूंद गटका कर शुरू किया इसी क्रम में एस सी जावला में ए एन एम रेखा रावत आशा गमला बैरवा चांदमा एस सी ए एन एम कमलेश कुमारी आशा सहयोगिनी ग्यारसी देवी ने बच्चों को पोलियों दवाई पिलाई आज दूसरे दिन इसी क्रम में घर-घर जाकर बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई जा रही है।
