सावर उप खण्ड क्षेत्र विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पुरा करने पर बी एल ओ प्रेमराज जाट को किया समानित
कुशायता, 24 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल)सावर उप खण्ड क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दोरान ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव मोटालाव के बीच एल ओ को समानित किया गया,इन बीएलओ ने शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पुरा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया ।
सावर उप खण्ड अधिकारी डॉक्टर आस्था शर्मा तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा ने समानित किया गया , ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव मोटालाव के भाग संख्या 245 के बी एल ओ प्रेमराज जाट निवासी मोटालाव के है|सांवर उपखंड मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में बी एल ओ प्रेमराज जाट का माल्यार्पण कर ओर साफा बांधकर स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर उनके सुपरवाइजर के साथ साथ उप खण्ड चुनाव कार्यालय सावर के सभी कर्मचारी भी उपस्थित थे|उपखंड अधिकारी डॉक्टर आस्था शर्मा ने बी एल ओ के समयबद्ध ओर सटीक कार्य को निर्वाचन व्यवस्था को मजबूती बताया उन्होंने बी एल ओ प्रेमराज जाट सराहना करते हुए उनके उज्वल भविष्य के लिए कामनाएं की गई| ओर ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव मोटालाव के बी एल ओ प्रेमराज जाट को सावर उप खण्ड क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम विशेष पुनरीक्षण में शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पुरा करने समानित होने से ग्राम पंचायत कुशायता में खूशी की लहर दोड गई है और ग्राम पंचायत कुशायता का भी नाम रोशन किया गया।