26 November 2025

खबर का असर:बिसुदनी–किशनपुरा रास्ते पर टूटी रपट की मरम्मत शुरू

0
IMG-20251123-WA0040

कुशायता, 23 नवम्बर केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता के अंतर्गत बिसुदनी से किशनपुरा जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित रपट तीन–चार महीने पहले बिसुदनी बांध की तेज चादर चलने से पूरी तरह टूट गई थी। बिसुदनी से किशनपुरा जाने वाले रास्ते पर रपट टूटने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी।

छात्र छात्रों किसानों, महिलाओं और बीमार व्यक्तियों को रोजाना जोखिम लेकर पार करना पड़ रहा था।क्षेत्र की इस गंभीर समस्या को दैनिक नवज्योति ने कुछ दिन पहले प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर सामने आते ही सार्वजनिक निर्माण विभाग में हलचल मच गई और केकड़ी पत्रिका की खबर का सीधा असर रविवार को देखने को मिला।रविवार सुबह सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के ठेकेदार ने टीम के साथ ग्राम कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी पहुँचकर रपट निर्माण कार्य शुरू कर दिया।

Oplus_16908288

रविवार को बिसुदनी से किशनपुरा जाने वाले रास्ते पर रपट के दोनों ओर दीवारें बनाने का काम तेजी से शुरू किया गया है, जिससे जल्द ही ग्रामीणों को सुरक्षित आवाजाही मिल सकेगी।स्थानीय ग्रामीणों—बिसुदनी, किशनपुरा, गोरधा, सोकिया का खेड़ा, कुशायता, भीमपुरा, लसाड़िया, उमेदपुरा सहित आसपास के सभी गांवों—ने केकड़ी पत्रिका का आभार व्यक्त किया है।

ग्रामीणों का कहना है—“अगर पिछले वर्ष सार्वजनिक निर्माण विभाग ठेकेदार ने रपट के ऊपर सीसी का कार्य कर दिया होता, तो यह रपट टूटती नहीं। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ठेकेदार अनदेखी से हमें महीनों परेशानी झेलनी पड़ी।”

रपट कार्य शुरू होने से क्षेत्र में राहत और खुशी का माहौल है।रपट का कार्य शुरू होने पर ग्रामीण ने एक दूसरे को मुंह मीठा करा कर बधाई दी गई।ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के ग्रामीणों ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री केकडी विधायक शत्रुघ्न गौतम सावर पंचायत समिति के प्रधान आशा बांगड़ी भारतीय जनता पार्टी के नेता रायचंद बागड़ी उप प्रधान प्रभाकरण सिंह शक्तावत निवासी बिसुदनी ग्राम पंचायत टांकावास प्रशासक विजय प्रताप सिंह शक्तावत ( रोबिन बना) का आभार प्रकट किया गया है| इनका कहना है कि: ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी से किशनपुरा जाने वाले रास्ते पर रपट का कार्य शुरू कर दिया गया है।अजित सिंह चोधरी ; सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियता,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page