भाजपा शहर मंडल का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आज अल्पकालीन प्रवासी विस्तारक जे एस ठाकुर के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
केकड़ी 03जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आज सोमवार को हिमाचल प्रदेश से आये अल्पकालीन प्रवाशी विस्तारक जे एस ठाकुर के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रवासी विस्तारक जे एस ठाकुर के अल्पकालीन विस्तारक नरेश योगी,पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेन्द्र विनायका,पूर्व विधायक गोपाल धोबी,मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,भाजपा नेता कृष्णानन्द तिवाड़ी,जिला उपाध्यक्ष रिंकू कंवर राठौड़,जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर,प्रधान होनहार सिंह,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी मंचाशीन रहे।
दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ : कार्यक्रम के प्रारम्भ में भारतमाता,पण्डित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
संबोधन : समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि आज राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में भ्रष्टाचार आयाम स्थापित किये है खुद कांग्रेस के मंत्री विधायक सरकार पर आरोप लगा रहे है दूसरी तरफ केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने नए आयाम स्थापित किये देश से आतंकवाद का सफाया कर कश्मीर से धारा 370 को हटाया राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया, अतः इन सब बातों को घर घर पहुंचाए,विधानसभा प्रत्याशी राजेन्द्र विनायका ने कहा कि पार्टी का बूथ सम्मेलन के माध्यम से मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के माध्यम से हर बूथ की जानकारी ऊपर तक पहुंचाकर आगे की योजनाओं को अंजाम दिया जाएगा और सभी बूथ के व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर केंद्र की योजनाओं को आसंजन को बताए ओर पार्टी की मजबूती के लिए एकमुखी होकर कार्य करे।
विस्तारक ने किया आह्वान: कार्यक्रम में विस्तारक नरेश योगी व जे एस ठाकुर ने संगठन संरचना के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी को संगठन को मजबूत करते हुए कांग्रेस सरकार की विफलताएं व केंद्र सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने का आव्हान किया व जनता को यह एहसास कराये की भाजपा देश हित व जनता के हित की बात करती है व जनहित के लिए योजनाओ को बनाती ह,कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष रिंकू कंवर,जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर प्रधान होनहार सिंह ,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी ने भी सम्बोधित किया। केन्द्र सरकार ने युवाओं,महिलाओ किसान सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किये विदेशो में भारत का नाम रोशन किया व भारत की शक्ति का अहसास कराया है,कार्यक्रम में 15 नवमतदाता बहिनो का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
भाजपा नेता कृष्णानन्द तिवाड़ी ने सभी का आभार व्यक्त किया: कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष बलराज मेहरचंदानी, अध्यक्ष किसान मोर्चा अध्यक्ष धनराज चौधरी , SC मोर्चा जिला महामंत्री धनराज नायक , SC मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संजय बेनीवाल , केकडी मण्डल महामंत्री रामबाबू सांगरिया व कमल साँखला , पार्षद सुरेश बोयत, सुरेश साहू, लोकेश साहू, पूर्व पार्षद गंगाराम, सुरेश, सेन,अमन सोनी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष दीपक मित्तल, महेश बोयत, रितेश जैन,हेमराज़ आचार्य, दशरथ जाट,अमन चौधरी रोहित जाँगीड, सुरेश चौधरी, दमयंती जोशी, विनोद गोडरवाल, ललित चौधरी, विनोद विजय, रामपाल चौहान, सत्यनारायण विधा, धर्मराज माली, प्रभु नाथ, शुभम् सेन, पप्पू माली, सुनील ,राकेश, सत्यनारायण सिंह, बीजेपीयू मोर्चा मंत्री जोधराज सिंह, सेलू, संजू, आरती, किरण, पूजा, किस्मत, पिंकी, कोमल, कोमल सेनी, ख़ुश्बू, गायत्री, निशा, लक्ष्मी सहित कई कार्यकर्ता व नवमतदाता उपस्थित रहे।