साहू सेना ब्यावर की मीटिंग का हुआ आयोजन समाज मे चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में निःशुल्क कार्य करने का निर्णय
ब्यावर 23 नवम्बर 2025 (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह)रविवार को साहू सेना जिला ब्यावर की कार्यकारिणी की मीटिंग होटल राजमहल में रखी गई। आज की जनरल मीटिंग की अध्यक्षता साहू सेना जिला सचिव तख्तराज साहू ने की। साहू सेना (प्रशासनिक प्रकोष्ठ) के जिला अध्यक्ष अशोक जादम ने आज की मीटिंग के अध्यक्ष तख्तराज साहू को माला पहनाकर स्वागत किया।
मीटिंग में चिकित्सा व शिक्षा का मुद्दा रखा गया। मीटिंग में साहू समाज ब्यावर के 10वीं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। साथ ही जनरल मीटिंग में समाज बंधुओ के लिए बहुत जल्द निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। अगले विषय में बलाड रोड चौराहे पर नगर परिषद में पास हुए साहू सर्किल को प्रशासनिक जल्द से जल्द बनवाने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर साहू सेना संस्थापक मुकेश मेहरानियां, साहू सेना जिला अध्यक्ष विजय नारायण साहू,जिला उपाध्यक्ष महावीर गहलोत,जिला उपाध्यक्ष दामोदर मेंहरानियां,जिला महामंत्री कमल आसरवा,जिला महामंत्री तारेश साहू,जिला सचिव तख्तराज साहू,सह सचिव दीपम मंगरोला,सह सचिव लेखराज आसरवा,जिला कोषाध्यक्ष राजेश पंचोली,जिला सह कोषाध्यक्ष मयंक गहलोत,जिला संगठन मंत्री ओमप्रकाश आसरवा,जिला मंत्री अनिल पंचोली,जिला मंत्री सागर धावा,जिला मंत्री चंदू धावा,जिला मंत्री आर्यन शिशोदिया,जिला प्रचार मंत्री उत्तम मावर,साहू सेना (विधिक प्रकोष्ठ) जिला अध्यक्ष एडवोकेट विकास आसरवा,साहू सेना (प्रशासनिक प्रकोष्ठ) जिला अध्यक्ष अशोक जादम,साहू सेना (शैक्षिक प्रकोष्ठ) जिला अध्यक्ष जितेश गुलानिया,साहू सेना (रोजगार प्रकोष्ठ) जिला अध्यक्ष विकास गुलानिया,साहू सेना (खेल प्रकोष्ठ) जिला अध्यक्ष पवन शिशोदिया,मीडिया प्रभारी गजानंद गहलोत,भरत साहू,राजेंद्र बाथरा,पंकज गुलानिया,नरेश जादम,पवन आसरवा,मनीष आसरवा,चिराग साहू,सहित अन्य साहू समाज बंधु उपस्थित थे।