जालमपुरा विद्यालय में भामाशाहों द्वारा 100 विद्यार्थियों को एवम् ऊँखलिया ग्राम में 100 जर्सी–स्वेटर का भारतीय जैन संघटना द्वारा वितरण
बिजयनगर 23 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह)राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालमपुरा एवम ऊँखलिया विद्यालय में आज भामाशाह शुभा अरविंद श्रीश्रीमाल निवासी जालिया–II, हाल मुकाम अहमदाबाद एवम् भारतीय जैन संघटना (BJS) बिजयनगर जिला ब्यावर के सहयोग से संघटन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक सराहनीय पहल आयोजित की गई।
कार्यक्रम में बीजीएस के अध्यक्ष सम्पत लाल जी काठेड़, भागचंद जी नाबेड़ा, महावीर जी कूमठ, राजकुमार जी नाबेडा एवम् संजय जी ओसवाल विजयनगर सहित गाँव के अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।सामाजिक दायित्व के तहत विद्यालय के 100- 100 छात्रों को जर्सी–स्वेटर वितरित पात्र विद्यार्थियों को ठंड से बचाव हेतु किया गया । इस सहयोग से विद्यार्थियों में खुशी और उत्साह का संचार हुआ ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अभय सिंह राठौड़ तथा उप प्रधानाचार्य श्री चंद्र सिंह राठौड़, राजेंद्र माहेश्वरी ने भामाशाह एवं BJS प्रतिनिधियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक सहयोग से विद्यार्थियों को न केवल प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण भी बनता है।स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।