बिजयनगर गुरुद्वारा साहिब में मनाया जाएगा धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी गुरुपर्व
बिजयनगर 23 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह )गुरु नानक नाम लेवा संगत के सहयोग से बिजयनगर ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा द्वारा धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी गुरुपर्व अत्यंत श्रद्धा, निष्ठा और सेवा-भावना के साथ मनाया जाएगा। यह पावन आयोजन सोमवार, 24 नवंबर 2025 को गुरुद्वारा साहिब जी परिसर में भव्य रूप से संपन्न होगा।
ट्रस्ट प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5:30 बजे श्री सहज पाठ साहिब के सुखासन एवं समाप्ति से होगी। इसके पश्चात कीर्तन दरबार में गुरबाणी की पावन रसधारा बहेगी।प्रसिद्ध कीर्तनकार बीबी हरप्रीत कौर जी अपनी मधुर वाणी से संगत को गुरुवाणी शब्द-कीर्तन एवं कथा के माध्यम से निहाल करेंगी।समारोह उपरांत सामूहिक अरदास, हुकमनामा, तथा गुरु का अटूट लंगर संगत को वितरित किया जाएगा।ट्रस्ट पदाधिकारियों ने समस्त साध-संगत से निवेदन किया है कि समय पर पहुंचकर इस पावन अवसर में शामिल हों और गुरुधाम की खुशियाँ प्राप्त करें।