ग्राम सिखरानी: श्री साँवरिया सेठ मंदिर में 1000 बच्चों को भोजन प्रसादी
विजयनगर 21 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) अमावस्या के पावन अवसर पर निकटवर्ती ग्राम सिखरानी स्थित श्री साँवरिया सेठ मंदिर में आज भव्य आयोजन हुआ। दानदाताओं के सहयोग से लगभग 1000 बच्चों को भोजन प्रसादी वितरण किया गया।मंदिर परिसर में हर अमावस्या को बच्चों के लिए प्रसादी का आयोजन किया जाता है।इस पुनीत कार्य में दानदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपना अमूल्य सहयोग दिया।मंदिर समिति ने सभी दानदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।
