अखिल भारतीय बैरवा महा सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का सांगानेर में किया भव्य स्वागत
सरवाड़ 20 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/औम प्रकाश सिंह राठौड़ ) सरवाड़ क्षेत्र के ग्राम सांगानेर मे अखिल भारतीय बैरवा महा सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ श्याम लाल बैरवा भव्य स्वागत किया राजू बैरवा ने बताया कि दोपहर तीन बजे अखिल भारतीय बैरवा महा सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ श्याम लाल बैरवा सहित राष्ट्रीय मंत्री डॉ रामदयाल बैरवा कोटड़ी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाग चंद बैरवा शेरगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रंग लाल बैरवा कानपुरा कार्यकारिणी सदस्य नारायण लाल बैरवा एवं अजमेर जिला अध्यक्ष कालूराम बैरवा सराना पदों पर नियुक्त होने के बाद सातोलाव ग्राम पंचायत के सांगानेर ग्राम में आने पर समाज बंधुओं ने ढोल-ढमाके के साथ भव्य जुलूस निकाल कर स्वागत किया सभी का माल्यार्पण कर साफ़ा बंधन कर स्वागत किया समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्याम लाल बैरवा ने समाजोत्थान म बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना जरूरी है ।

बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के अनुसार शिक्षित बनो संगठित रहो और आगे बढ़े पर जोर दिया राष्ट्रीय मंत्री डॉ रामदयाल बैरवा ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ रोजगार की और आगे बढ़े शिक्षा प्राप्त कर समाज का नाम रोशन करें समाज का नाम रोशन करने वाले प्रतिष्ठित लोगों के नाम गिनाए कार्यकारिणी सदस्य रंगलाल एवं जिला अध्यक्ष कालूराम बैरवा ने समाज में फैली विभिन्न कुरुतियों का त्याग कर शिक्षा की राह अपनाने की बात कही सरवाड़ कांग्रेस महामंत्री रामस्वरूप प्रजापत एवं गोविंद वैष्णव ने समारोह आयोजित कर स्वागत करने पर आभार व्यक्त किया इस दौरान भंवर लाल बैरवा हनुमान बैरवा राजू बैरवा रामस्वरूप बैरवा मेवा राम रामधन भंवर लाल कैलाश चंद्र औम प्रकाश कालूराम नाथूलाल हेमराज गोपाल सहित समाज बंधु मौजूद रहे।