ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की मीटिंग आयोजित पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान: 23 नवंबर से शुरुआत, 22 हजार से अधिक बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य
आसींद 20 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़)आगामी 23 नवंबर 2025 से क्षेत्र में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने के लिए आज दिनांक 20.11.2025 को तहसीलदार की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रीतम चन्द गुप्ता ने बैठक में जानकारी दी कि अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी।
टीकाकरण कार्यक्रम बूथ पर टीकाकरण: दिनांक 23 नवंबर 2025 को सभी बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी।घर-घर अभियान: दिनांक 24.11.2025 और 25.11.2025 को स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को वैक्सीन देंगी।इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य लगभग 22241 रखा गया है।तहसीलदार ने सभी उपस्थित विभागों के अधिकारियों को उनके दायित्वों का पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निर्वहन करने का निर्देश दिया ताकि एक भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे।
बैठक में उपस्थिति टास्क फोर्स की बैठक में तहसीलदार जय सिंह , अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श् देवी लाल तेली महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद विभाग, भारत विकास परिषद, महावीर इंटरनेशनल, नगर पालिका और बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने अभियान में सक्रिय सहयोग देने का आश्वासन दिया।