सरवाड़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण क्षैत्र में पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती मनाई
गोयला/सरवाड़ 19 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/औम प्रकाश सिंह राठौड़) सरवाड़ उपखण्ड क्षेत्र में आज ग्रामीण क्षैत्र में पूर्व प्रधानमंत्री आईरन लेडी स्व श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती मनाई इसी तरह ग्राम गोयला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीमती इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प माला पहनाकर कर इंदिरा गांधी जयंती मनाई इंदिरा गांधी को याद किया ।

इस दौरान भोला राम भंवर लाल ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरवाड़ उपाध्यक्ष औम सिंह राठौड़ छोटूराम राजीव गांधी ब्रिगेड अध्यक्ष अभिषेक गोखरू बूथ अध्यक्ष रामरतन भाटी भगवत सिंह राठौड़ तेज पाल सिंह राठौड़ सुरेश सिंह मोहन लाल कुम्हार भाया बन्ना खुम्म चंद ईकाई अध्यक्ष हरदयाल रेगर विष्णु प्रसाद रेगर कैलाश रेगर मदन मास्टर सुरेंद्र जांगिड़ श्रवण गुर्जर मनीष शर्मा पप्पू कुम्हार सोनु रेगर बिरदी चंद कैलाश कंजर घासी राम हेम राज कुम्हार मदन लाल रेगर सोदान। भील पिरु सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे औम सिंह राठौड़ ने स्व श्रीमती इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला वो एक निर्भीक बहादुर प्रधानमंत्री थी जो अमेरिका के सामने भी नहीं झुकी और इस देश की अखंडता के लिए शहीद हो गये कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए और नमन किया।