कृष्ण कन्हैया पाराशर के निर्देशन में बन रही पारिवारिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग जारी
बिजयनगर 17 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) कृष्ण कन्हैया पाराशर के लेखन एवं निर्देशन में बन रही पारिवारिक कॉमेडी फिल्म “दादा जी रिटर्न” की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है। हास्य और मनोरंजन के साथ रिश्तों के मूल्यों को संजोए यह फिल्म परिवार के हर सदस्य के लिए एक संपूर्ण मनोरंजन का माध्यम बनने जा रही है।फिल्म का लेखन व निर्देशन कृष्ण कन्हैया पाराशर ने किया है।फिल्म में राज नायर, कुलदीप सिंह, शिवानी चौधरी, नारायण जी, दिनेश जी डांगर, प्रभु प्रजापत और ज्योति सोनी सहित कई दिग्गज कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

छायांकन सुरेंद्र कर रहे हैं।निर्माताओं के अनुसार फिल्म का मुहूर्त शॉट अत्यंत सफल और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। वर्तमान में फिल्म के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से क्लाइमेक्स की शूटिंग विनायक विद्यापीठ, भीलवाड़ा में जारी है, जहां कलाकार और तकनीकी टीम पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं। प्रोडक्शन कंट्रोलर लक्की सुवालका है विशेष बात यह है कि “दादा जी रिटर्न” दो भाषाओं में बनाई जा रही है, जिससे फिल्म का दर्शक वर्ग और भी व्यापक होगा।

फिल्म के निर्देशक कृष्ण कन्हैया पाराशर का कहना है कि “हमारा उद्देश्य एक ऐसी कहानी दर्शकों तक पहुंचाना है, जो मनोरंजन के साथ् परिवार और रिश्तों के असली महत्व को भी महसूस कराए। दर्शक इस फिल्म में खूब हंसी और भावनात्मक जुड़ाव दोनों पाएंगे।”उम्मीद है कि यह फिल्म अपनी कॉमेडी और पारिवारिक संदेश के कारण दर्शकों के बीच विशेष स्थान बनाएगी।