सावर में एनएमएमएस परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न
सावर 16 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) कस्बे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,में रविवार को नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा 2026 शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। परीक्षा में सावर ब्लॉक के कुल 290 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 270 उपस्थित रहे, जबकि 20 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।परीक्षा को नकल रहित और पारदर्शी बनाने के लिए केंद्र पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए।

प्रत्येक परीक्षार्थी की पहचान पत्र और प्रवेश पत्र की गहन जांच के उपरांत ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गई।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधु गुप्ता तथा एसीबीईओ नेमीचंद सामरिया ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केंद्राधीक्षक प्रियंका आलोरिया ने बताया कि एनएमएमएस परीक्षा आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी संबल है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिससे छात्र बिना आर्थिक बाधा के अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगे।परीक्षा के सफल आयोजन में पर्यवेक्षक रामलाल डीडवारिया, बीरूराम, लता सैनी, ऊषा नाथावत, सतवीर दहिया, राकेश वैष्णव, सुरेश जांगिड़, नीरज वैष्णव, संजय जाजोरिया, मनोज मीणा, बाबूलाल मीणा, परमेश्वर दरोगा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।