जैन समाज ने निकाली भगवान चंद्र प्रभु की शोभा यात्रा ।उमड़ा जनसैलाब
बांदनवाड़ा 16 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ चंद्र प्रकाश टेलर) निकटवर्ती ग्राम बड़गांव में रविवार को जैन मन्दिर से चन्द्र प्रभु भगवान का बैंड बाजो के साथ भव्य जुलूस निकाला गया । जैन समाज के हगामीलाल जैन ने बताया कि चन्द्र प्रभु भगवान को विमाण में विराजमान करके बेंडबाजो के साथ व पुरुषों ने नाचते गाते व महावीर स्वामी के जयकारे लगाते हुए भव्य शोभायात्रा में भाग लिया।

भगवान चन्द्र प्रभु के वैमाण को गांव के बालाजी की बगीची में विराजित करके विधि विधान से पूजा अर्चना की गई । शौभायात्रा में हेमराज जैन ,अशोक कुमार , पारस कुमार ,पदम कुमार ,ज्ञान चन्द ,रवि कुमार , बाबू जैन , गुमानमल जैन सहित इन्द्र इन्द्राणी के रूप में सजे धजे महिला पुरुषो ने भाग लिया ।
