केकड़ी: लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय के दिग्विजय सिंह ने पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर किया नाम रोशन
केकड़ी 15 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में अध्ययनरत प्रथम वर्ष के छात्र दिग्विजय सिंह ने अंतर महाविद्यालय पावरलिफ्टिंग पुरुष प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर महाविद्यालय एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।

यह प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय विजयनगर में आयोजित की जा रही है, जिसमें दिग्विजय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि से पूरे महाविद्यालय में हर्ष और उल्लास का माहौल बना हुआ है।
दिग्विजय सिंह की इस सफलता में महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षक राजंता धाकड़ का भी विशेष मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण रहा, जिनकी सतत प्रेरणा से विद्यार्थी ने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।असिस्टेंट डायरेक्टर दुर्गा लाल कुमावत ने छात्र और कोच को फोन करके इस उपलब्धि पर बधाई दी

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जांगिड़, व्याख्यातागण, स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने दिग्विजय सिंह और उनके प्रशिक्षक राजंता धाकड़ को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। महाविद्यालय परिवार का कहना है कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी। छात्र दिग्विजय सिंह का केकड़ी आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा।