वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर CHC हॉस्पिटल बघेरा में कार्यक्रम आयोजित
बघेरा 15 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका ललित नामा) वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) बघेरा में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश मीणा, समस्त चिकित्सकीय स्टाफ एवं क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।इस अवसर पर डॉ. मीणा ने उपस्थित सभी साथियों एवं ग्रामीणों को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत वातावरण में सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया।कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, स्वाभिमान एवं आत्मनिर्भरता के संकल्प को मजबूत करना रहा। ग्रामीणों व स्टाफ की उत्साहपूर्ण भागीदारी से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।