15 November 2025

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में बाल दिवस पर कार्यक्रम किए आयोजित

0
Screenshot_2025-11-14-16-35-28-06_7352322957d4404136654ef4adb64504

बघेरा , 14 नवंबर (केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) स्थानीय विद्यालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आज दिनांक 14 नवम्बर 2025 को बाल दिवस आयोजित किया गया बाल दिवस के उपलक्ष्य पर बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने दही पापड़ी, पानी पूरी, पास्ता, सैंडविच आदि की स्टॉल्स लगाए गए और श्री देवराज जी पारीक द्वारा बालक बालिकाओ के लिए खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर श्रीमती विपुला शर्मा एवं श्री मनोज कुमार वर्मा ने पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर एसडीएमसी संरक्षक श्री गिरधर सिंह जी सुरेंद्र सिंह जी बालकिशन योगी एवं समस्त शाला परिवार उपस्थित रहा।

Oplus_16908288

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page