राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा सावर की बैठक हुई आयोजित,शिक्षक संघ राष्ट्रीय करेगा महिला संगोष्ठी
Oplus_16908288
कुशायता 13 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका /हंसराज खारोल) ,राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा सावर की बैठक उपशाखा अध्यक्ष प्रहलाद कुमावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी महिला संगोष्ठी की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।उपशाखा मंत्री मदनलाल मीणा ने जानकारी दी कि संगोष्ठी का आयोजन 16 नवम्बर, रविवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, सावर में किया जाएगा।
इस आयोजन में महिला शिक्षिकाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि संगठन में महिलाओं की सक्रिय भूमिका को और सशक्त बनाया जा सके।संगोष्ठी की सफलता के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिनमें महिला कार्यकर्ताओं को प्रमुख जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। उपशाखा महिला मंत्री चंचल शर्मा ने बताया कि महिला शिक्षिकाओं को संगोष्ठी में आमंत्रित करने हेतु व्यक्तिगत संपर्क अभियान चलाया जाएगा।—