कई गांवों में गुरुवार को रहेगी बिजली बंद,आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
कुशायता 12 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) गुरुवार को 33/11 केवी जीएसएस राजपुरा पर आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते 33/11 सब स्टेशन सावर मेहरूखला पिपलाज फीडर से जुड़े कई गांवों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।विद्युत विभाग सावर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रखरखाव कार्य के दौरान 33 केवी फीडर से जुड़े सावर, राजपुरा, टांकावास, घटियाली, कालेडा, कंवरजी, बाजटा, चितिवास, कुशायता, रामनगर, बिसुदनी, सदारी, मेहरूखला, गोरधा, आलोली, गुलगांव, कीडवा का झोपड़ा, सरजपुरा, लोधा का झोपड़ा, सोकिया का खेडा, गोपालपुरा, आमली, आमली खेडा,हुणा का खेडा, बालापुरा,आलोली व पिपलाज आदि ग्राम पंचायतों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक रखरखाव कार्य पूर्ण होने के बाद दोपहर 1 बजे के पश्चात बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।यह जानकारी सावर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता धनराज मीणा, कनिष्ठ अभियंता शुभाष मीणा तथा गोरधा लाइनमैन रामेश्वर मीणा ने दी।