कुशायता-सावर रोड पर ढोला क्षतिग्रस्त,बड़ा हादसा होने की आशंका,
कुशायता: 09 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) कुशायता से सावर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित कुशायता में जलदाय विभाग के पम्प हाउस के पास बना ढोला (छोटा पुल) एक साइड से क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते है।
रात के समय यह क्षतिग्रस्त ढोला किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकता है।ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने ढोले की क्षतिग्रस्त स्थिति की सूचना सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को पहले ही दे दी थी,लेकिन विभाग की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।स्थानीय निवासी बताते हैं कि पहले भी कई बार हादसे होते-होते बचे हैं। यदि समय रहते मरम्मत नहीं करवाई गई, तो जानमाल की गंभीर क्षति हो सकती है।
इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियता भीम सिंह मीणा ने जानकारी दी कि विभाग को ढोले की क्षतिग्रस्त स्थिति की सूचना मिल चुकी है|और अतिशीघ्र मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा।ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि मरम्मत कार्य में और देर न करते हुए इसे प्राथमिकता पर लिया जाए,जिससे किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।इनका कहना है कि: कुशायता में जल दायक विभाग के पास ढोला की एक साइड से दीवार क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिल गई है ओर अतिशीघ्र मरम्मत करवा दी जाएगी,भीम सिंह मीणा: सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियता केकड़ी।