ग्राम स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता समिति में आशा सहयोगिनी का हुआ प्रशिक्षण, स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं के लिए किया जागरूक
बांदनवाड़ा 08 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ चंद्र प्रकाश टेलर) बांदनवाड़ा अजमेर भिनाय में ग्राम स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता समिति (वीएचएसएनसी) के तहत शनिवार को आशा सहयोगिनियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण समन्वयक विक्रम सिंह, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य एवं पोषण योजनाओं की जानकारी को ग्राम स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाना था।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर मानवेंद्र सिंह और पुष्पा कुमावत ने आशा सहयोगिनियों को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, जनसंख्या नियंत्रण, टीकाकरण, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, प्रसव पूर्व व बाद में देखभाल जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आशा सहयोगिनियां ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ है, जिनके माध्यम से सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक पहुंचता है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को पीएलए गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 25 आशा सहयोगिनियां उपस्थित रहीं। प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उक्त प्रशिक्षण उपरान्त आशाओं द्वारा ग्राम स्तर पर समुदाय के साथ बैठको का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सरपंच, वार्ड पंच, गांव के नागरिक के साथ मिलकर स्वास्थ से जुड़ी समस्याओं की पहचान कर उनका निस्तारण की योजना बनाकर निवारण किया जाएगा।